Delhi Airport पर थाईलैंड से लौटे यात्री का Bag खोलते ही मिला मगरमच्छ का कटा सिर, अधिकारियों में मचा हड़कंप!

Edited By Rohini,Updated: 09 Jan, 2025 10:55 AM

canadian held at igi for carrying crocodile head

दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कनाडाई नागरिक को हिरासत में लिया जब उन्होंने उसके बैग से एक मगरमच्छ का कटा हुआ सिर बरामद किया। यह घटना इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर हुई जहां अधिकारियों को शख्स की संदिग्ध...

नेशनल डेस्क। दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक कनाडाई नागरिक को हिरासत में लिया जब उन्होंने उसके बैग से एक मगरमच्छ का कटा हुआ सिर बरामद किया। यह घटना इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर हुई जहां अधिकारियों को शख्स की संदिग्ध हरकतों के कारण उस पर शक हुआ और फिर हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: दूसरों की लापरवाही से अब खराब नहीं होगा आपका Credit Score, RBI ने ग्राहकों के लिए उठाया बड़ा कदम

 

थाईलैंड से लौटे शख्स ने किया खुलासा 

वहीं अधिकारियों ने बताया कि यह शख्स थाईलैंड से लौट रहा था। जब उसकी जांच की गई तो उसके बैग में मगरमच्छ का कटा हुआ सिर मिला जिससे सभी अधिकारी हैरान रह गए। पूछताछ करने पर शख्स ने बताया कि उसने थाईलैंड की यात्रा के दौरान यह सिर खरीदा था और उसे अपने सामान में छिपाकर लाया था। हालांकि उसने यह भी कहा कि उसने खुद मगरमच्छ का शिकार नहीं किया और न ही जानवर को मारा बल्कि वह सिर थाईलैंड में खरीदने के बाद लाया था।

PunjabKesari

 

शख्स को हिरासत में लिया गया

भारत में वन्यजीवों के अंगों के साथ यात्रा करने के लिए खास अनुमति की आवश्यकता होती है जो इस शख्स के पास नहीं थी। इसके बाद अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और मगरमच्छ के सिर की जांच की। वन विभाग ने पुष्टि की कि यह असल में मगरमच्छ का सिर था। इसके बाद शख्स को हिरासत में लिया गया और उसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Fixed Deposit: पत्नी के बजाय मां के नाम पर FD कराने से मिलेंगे ज्यादा फायदे, होगी तगड़ी कमाई

 

वहीं वन विभाग ने कहा कि मगरमच्छ के सिर को उनके कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है कि यह किस प्रजाति का मगरमच्छ है। इसके अलावा वन्यजीवों के अंगों के साथ यात्रा करने के लिए सही दस्तावेज़ और परमिट की आवश्यकता होती है जो इस व्यक्ति के पास नहीं थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!