mahakumb

Cancer Vaccine: भारत में जल्द आ रही कैंसर वैक्सीन, सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 Feb, 2025 11:58 AM

cancer vaccine cancer vaccine coming soon in indi

कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। खासकर महिलाओं में यह बीमारी अधिक देखी जा रही है। इस बीमारी के कारण लाखों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन हाल ही में इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

नेशनल डेस्क: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो दुनियाभर में तेजी से बढ़ रही है। खासकर महिलाओं में यह बीमारी अधिक देखी जा रही है। इस बीमारी के कारण लाखों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन हाल ही में इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने घोषणा की है कि महिलाओं में होने वाले कैंसर से बचाव के लिए एक वैक्सीन अगले पांच से छह महीनों में उपलब्ध हो जाएगी। यह वैक्सीनेशन खासकर 9 से 16 साल की लड़कियों के लिए किया जाएगा। महिलाओं में होने वाले कैंसर के लिए एक वैक्सीन पांच से छह महीनों में उपलब्ध होगी

महिलाओं के कैंसर के बढ़ते मामलों पर सरकार की पहल

केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि देश में कैंसर के मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और इसे लेकर सरकार पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन महिलाओं में स्तन, मुख और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से लड़ने में मदद करेगी। यह कदम इस दिशा में एक बड़ी उम्मीद लेकर आया है, क्योंकि महिलाओं में इन कैंसर प्रकारों का खतरा बहुत अधिक है।

कैंसर वैक्सीन पर शोध लगभग पूरा

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कैंसर के टीके पर शोध काम लगभग पूरा हो चुका है और फिलहाल परीक्षण चल रहे हैं। वे यह भी कहते हैं कि इस टीके को जल्द से जल्द लॉन्च किया जाएगा, ताकि महिलाओं को इससे होने वाले खतरों से बचाया जा सके। इस वैक्सीनेशन को प्राथमिकता उन लड़कियों को दी जाएगी, जिनकी उम्र 9 से 16 साल के बीच है। यह कदम देश में स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी क्रांतिकारी पहल साबित हो सकता है।

अस्पतालों में स्क्रीनिंग और डे केयर कैंसर सेंटर

इसके अलावा सरकार ने कैंसर की पहचान और इलाज को और बेहतर बनाने के लिए एक और योजना की घोषणा की है। सरकार ने 30 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए अस्पतालों में कैंसर की स्क्रीनिंग शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, ताकि कैंसर का पता जल्दी लगाया जा सके, डे केयर कैंसर सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों में महिलाओं को कैंसर के इलाज और जांच की सुविधा मिल सकेगी।

कैंसर की दवाइयों पर सीमा शुल्क माफ

केंद्र सरकार ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों पर सीमा शुल्क भी माफ कर दिया है, जिससे इन दवाइयों की कीमत में कमी आएगी और लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा। यह कदम उन महिलाओं के लिए राहत की खबर साबित होगा, जो कैंसर का इलाज करवा रही हैं।

कैंसर टीका किसे मिलेगा?

मंत्री ने यह भी बताया कि यह कैंसर टीका खासकर 9 से 16 साल की लड़कियों के लिए उपलब्ध होगा। यह टीका स्तन, मुख और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से बचाव करेगा, जिससे लाखों महिलाओं को इसके खतरों से सुरक्षा मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि स्वास्थ्य केंद्रों को आयुष केंद्रों में बदला जाएगा। देशभर में ऐसे 12,500 स्वास्थ्य केंद्र हैं और इन केंद्रों का विस्तार किया जाएगा, ताकि लोग इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!