Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Jan, 2025 04:33 PM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहंडौर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के थाना कोहंडौर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कार और ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिव नरायण वैश के मुताबिक, यह हादसा धरौली मधुपुर स्थित बंद पड़े टोल प्लाजा के पास हुआ। कार प्रयागराज की तरफ से आ रही थी और ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। अचानक दोनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में मैनपुरी जिले के रहने वाले मनोज (50) और सुनीता (50) समेत कुल सात लोग कार में सवार थे, जबकि ट्रक में सवार संत कबीर नगर के निवासी छह लोग घायल हुए।
घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मनोज और सुनीता को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीन अन्य घायलों को रायबरेली स्थित एम्स भेजा गया, जबकि बाकी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।