Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Feb, 2025 05:30 PM
![car fell into canal in hathras four people of same family died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_29_597717250road-ll.jpg)
हाथरस जिले के जरेरा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक कार के नहर में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना में दो बच्चों समेत चार लोग मारे गए। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी।
नेशनल डेस्क. हाथरस जिले के जरेरा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक कार के नहर में गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। इस दुर्घटना में दो बच्चों समेत चार लोग मारे गए। पुलिस ने शुक्रवार को इस घटना की जानकारी दी।
विवाह समारोह से लौट रहे थे सभी
पुलिस के अनुसार, यह हादसा बृहस्पतिवार रात हुआ, जब कार सवार लोग अलीगढ़ से एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद एटा जिले के जलेसर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।
मृतकों की पहचान
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतकों में बबलू (45), उसके भाई की पत्नी पूनम (35), पूनम की बेटियाँ काव्या (3) और भूमि (1) शामिल हैं।
पांच लोग घायल
इस दुर्घटना में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सिकंदरा राऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया है और परिजनों का हाल बेहाल है।