केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले की गाड़ी पलटी, हाईवे पर मची अफरातफरी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Apr, 2025 04:00 PM

car in union minister shivraj singh chauhan s convoy overturned

शनिवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब भोपाल से हरदा के लिए निकले थे तब इंदौर-भोपाल हाईवे पर उनका काफिला एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। यह घटना सीहोर जिले के ग्राम बेदा खेड़ी के पास हुई, जहां काफिले में शामिल एक फॉलो वाहन अचानक...

नेशलन डेस्क: शनिवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब भोपाल से हरदा के लिए निकले थे तब इंदौर-भोपाल हाईवे पर उनका काफिला एक बड़े हादसे का शिकार हो गया। यह घटना सीहोर जिले के ग्राम बेदा खेड़ी के पास हुई, जहां काफिले में शामिल एक फॉलो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी के पलटते ही वहां अफरातफरी मच गई और सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए। इस हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें तत्काल सीहोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों के अनुसार शिवराज सिंह चौहान का काफिला तेज गति से हाईवे पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे चल रही फॉलो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे पलट गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार और मोड़ पर असंतुलन इस हादसे की वजह बना। गनीमत यह रही कि गाड़ी सड़क के किनारे पलटी जिससे अन्य वाहनों को कोई नुकसान नहीं हुआ और शिवराज सिंह चौहान की मुख्य गाड़ी सुरक्षित आगे निकल गई। घायलों को तुरंत सीहोर के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि तीनों जवानों की हालत स्थिर है। प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है।

शिवराज सिंह चौहान ने नहीं रोकी यात्रा

इस हादसे के बावजूद शिवराज सिंह चौहान ने अपनी यात्रा नहीं रोकी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे हरदा की ओर रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने देवास जिले के खातेगांव में गुजरात के डीसा में हुए हादसे में मृतक पंकज के घर जाकर श्रद्धांजलि दी थी।इसके बाद वे संदलपुर पहुंचे जहां उन्होंने 9 मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदना प्रकट की। इस दौरान खातेगांव विधायक आशीष शर्मा सहित कई भाजपा नेता भी उनके साथ मौजूद थे।

प्रशासन सतर्क – हाईवे पर बढ़ाई गई निगरानी

हादसे के बाद प्रशासन ने इंदौर-भोपाल हाईवे पर गश्त और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और काफिले की गति को नियंत्रित रखा जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!