Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Apr, 2025 05:35 PM
सोमवार सुबह पूर्णागिरि धाम से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। घुंघचाई थाना क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब की पुलिया से टकरा गई और पलट गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह...
नेशनल डेस्क. सोमवार सुबह पूर्णागिरि धाम से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। घुंघचाई थाना क्षेत्र में उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब की पुलिया से टकरा गई और पलट गई, जिससे एक यात्री की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह हादसा पीलीभीत के घुंघचाई-बंडा स्टेट हाईवे पर स्थित गुलरिया भूप सिंह गांव के पास प्राथमिक विद्यालय के निकट सुबह 6 बजे हुआ।
दुर्घटना की जानकारी और बचाव कार्य
पुलिस के मुताबिक, घुंघचाई थाना प्रभारी राकेश कुमार ने इस दुर्घटना की पुष्टि की और बताया कि हादसे के बाद पुलिस ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत बंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई। फिर यह राजमार्ग से फिसलते हुए पुलिया से टकरा गई और पलट गई।
मृतक और घायल श्रद्धालुओं की पहचान
इस हादसे में ऊषा देवी (50) की मौत हो गई, जो शाहजहांपुर जनपद के पुवायां थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना की रहने वाली थीं। उनके अलावा ऊषा देवी के पुत्र अमित (28), पुत्रवधु नीतू, पाँच वर्षीय पोती अनिका, रिश्तेदार सुमन, और एक अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।