भीषण सड़क हादसें में परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 21 Feb, 2025 01:20 PM

car was blown to pieces in a horrific road accident

बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में आरा-मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज बाजार के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और कार के परखच्चे...

नेशनल डेस्क: बिहार के भोजपुर जिले में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में आरा-मोहनिया हाईवे पर दुल्हिनगंज बाजार के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। सभी मृतक लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके पटना लौट रहे थे। इस घटना ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया है। शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार की रफ्तार बहुत तेज थी और ड्राइवर को झपकी आ गई थी। इस कारण कार ने पीछे खड़े एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसकी हालत पूरी तरह से खराब हो गई। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि इसकी गूंज कई सौ मीटर तक सुनी गई। हादसे में कार में सवार एक दंपती और उनकी दो बेटियों सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और राहत कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोग जेसीबी की मदद से कार के मलबे में फंसे शवों को बाहर निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि हादसे के लिए कौन जिम्मेदार था।

इससे पहले भी हुआ था एक हादसा

बता दें कि यह हादसा अकेला नहीं था। इससे ठीक एक दिन पहले गुरुवार को भी प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे एक डॉक्टर के परिवार के साथ बक्सर में हादसा हुआ था। उस हादसे में डॉक्टर जितेंद्र कुमार केसरी की दूसरी पत्नी की मौत हो गई थी। ऐसे में यह हादसा और भी दर्दनाक साबित हुआ।

हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर

इस हादसे ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है, और स्थानीय लोग भी इस हादसे से दुखी हैं। यह घटना न केवल एक व्यक्तिगत परिवार के लिए बल्कि पूरे इलाके के लिए एक बड़ा दुख है।

 

Related Story

Trending Topics

United States

176/6

20.0

South Africa

194/4

20.0

South Africa win by 18 runs

RR 8.80
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!