Edited By Tanuja,Updated: 16 Nov, 2024 12:03 PM
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी आगामी सरकार के लिए कई महत्वपूर्ण मंत्रिमंडल की नियुक्तियां की....
Washington: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपनी आगामी सरकार के लिए कई महत्वपूर्ण मंत्रिमंडल की नियुक्तियां की हैं। इन नियुक्तियों में विशेष रूप से कुछ नाम चौंकाने वाले हैं, जो पहले कभी इस पद के लिए चर्चा में नहीं थे। ट्रंप की आगामी सरकार में जो प्रमुख नियुक्तियाँ की गई हैं, उनका उद्देश्य अमेरिकी सुरक्षा, सेना की ताकत, और सरकारी तंत्र में सुधार लाना है।
ट्रंप ने किसे सौंपा कौन सा मंत्रालय और सरकारी विभाग :-
कैरोलिन लेविट (Caroline Leavitt)
ट्रंप ने कैरोलिन लेविट (Caroline Leavitt) को ‘व्हाइट हाउस' (अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) की प्रेस सचिव (White House press secretary) नामित किया है। लेविट ‘व्हाइट हाउस' की वर्तमान प्रेस सचिव कैरीन पियरे का स्थान लेंगी। ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस' में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं। ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ‘‘लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया और मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव के रूप में काम करेंगी।'' नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘‘ कैरोलिन बुद्धिमान, दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक अत्यंत प्रभावी वक्ता हैं।'' ट्रंप ने कहा, ‘‘ मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी...।''
पीट हेगसेथ
पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव (Secretary of Defense) के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अमेरिका और दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई, क्योंकि ट्रंप ने अचानक इस नाम का ऐलान किया जबकि इससे पहले पीट का नाम कभी रक्षा सचिव के लिए गंभीर रूप से नहीं लिया गया था। पूर्व सैनिक और युद्ध अनुभवी पीट हेगसेथ एक आर्मी कॉम्बैट वेटरन और ग्वांतानामो बे, इराक और अफगानिस्तान जैसे युद्धक्षेत्रों में सेवा दे चुके हैं। हेगसेथ को दो ब्रॉन्ज स्टार्स और कॉम्बैट इन्फैंट्रीमैन बैज जैसे प्रतिष्ठित सैन्य सम्मान मिले हैं। पीट आठ साल तक फॉक्स न्यूज में होस्ट रहे हैं और उन्होंने कई सैन्य मुद्दों और सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की है। उनकी किताब The War on Warriors न्यूयॉर्क टाइम्स की बेस्ट-सेलर लिस्ट में नौ हफ्तों तक रही। इस किताब में उन्होंने अमेरिकी सेना के सुधार के लिए अपनी विचारधारा साझा की। ट्रंप ने पीट हेगसेथ के बारे में कहा, "वे 'शक्ति के माध्यम से शांति' नीति के लिए एक देशभक्त और साहसी चैंपियन होंगे।"
स्टीवन चेउंग
ट्रंप ने स्टीवन चेउंग को राष्ट्रपति के सहायक और संचार निदेशक तथा सर्जियो गोर को राष्ट्रपति के सहायक और राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय के निदेशक के रूप में नामित किया है। ट्रंप ने कहा, ‘‘ स्टीवन चेउंग और सर्जियो गोर 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव के प्रचार अभियान के समय से ही मेरे विश्वसनीय सलाहकार रहे हैं और मेरे पहले कार्यकाल से लेकर 2024 में हमारी ऐतिहासिक जीत तक उन्होंने ‘अमेरिका फर्स्ट' के सिद्धांतों को आगे बढ़ाया है।''
माइक वॉल्ट्ज
माइक वॉल्ट्ज को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के पद पर नियुक्त किया गया है। वे ट्रंप के करीबी सहयोगी रहे हैं और चीन, पाकिस्तान, और मध्य-पूर्व जैसे क्षेत्रों में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर मजबूत विचार रखते हैं। वॉल्ट्ज एक पूर्व विशेष बल सैनिक और टेररिज़्म एक्सपर्ट हैं। उनकी नियुक्ति से यह स्पष्ट है कि ट्रंप ने अपने सुरक्षा नीति में सख्ती बनाए रखने का निर्णय लिया है। उनकी नियुक्ति चीन और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रणनीति पर आधारित है।
एलन मस्क
ट्रंप ने एलन मस्क और विवेक रामस्वामी को Department of Government Efficiency' (DOGE) का नेतृत्व सौंपा है। इस विभाग का मुख्य उद्देश्य सरकारी तंत्र में सुधार, खर्चों में कटौती, और बर्बादी को खत्म करना है। मस्क को तकनीकी नवाचार और सरकारी प्रक्रिया में सुधार लाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। उनका मुख्य फोकस सरकारी विभागों को **डिजिटल और तकनीकी रूप से मजबूत बनाना होगा। मस्क की सोच है कि सरकार की कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी और डेटा-आधारित बनाना चाहिए।
विवेक रामस्वामी
रामस्वामी को सरकारी खर्चों और बर्बादी को खत्म करने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। उनका उद्देश्य सरकारी धन का सही तरीके से उपयोग करना और कार्यक्षमता बढ़ाना है। रामस्वामी ने पहले भी अपने कार्यों के माध्यम से सरकारी खर्चों की आलोचना की है और अब वे इसे सुधारने के लिए काम करेंगे।बता दें कि ट्रंप की आगामी सरकार के मंत्रिमंडल में मूल रूप से ऐसे व्यक्तियों को चुना गया है जिनका सैन्य, सुरक्षा और सरकारी सुधार में गहरा अनुभव है । उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य **अमेरिकी सेना को और भी सशक्त बनाना**, **राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना , और *सरकारी तंत्र में सुधार** लाना है।
अन्य प्रमुख नियुक्तियां
अमेरिका के विदेश सचिव के रूप में माइक पोम्पेओ की नियुक्ति की जा सकती है, जो पहले भी ट्रंप प्रशासन में इस पद पर थे। उनकी नीति विदेशों में अमेरिकी हितों की सुरक्षा पर केंद्रित रही है। गृह मंत्रालय में किंबर्ली गुइल्फोइल की संभावित नियुक्ति, जो ट्रंप के परिवार से जुड़ी हुई हैं और **आंतरिक सुरक्षा** के मामलों में अहम भूमिका निभा सकती हैं।