Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Dec, 2024 06:34 PM
राजस्थान के सीकर जिले में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला एक किराए के मकान में रहती थी यहां एक युवक ने नशीली मिठाई खिलाकर उसके साथ रेप किया।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला एक किराए के मकान में रहती थी यहां एक युवक ने नशीली मिठाई खिलाकर उसके साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ वीडियो भी बना लिया था और उसे बदनाम करने की धमकी देकर चार साल तक दुष्कर्म करता रहा। तंग आने के बाद पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।
सीकर पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने एसपी को कंप्लेंट में बताया कि वह किराए के मकान में रहते थी और उसका पति काम के चलते बाहर रहता था। जहां पीड़िता रहती थी, उसी परिसर में आरोपी राजेश सिंह निवासी फतेहपुर उत्तर प्रदेश भी किराए पर रहता था। तीन जनवरी 2021 को आरोपी रात आठ बजे के करीब गाजर का हलवा लेकर आया और कहा कि नए साल की मिठाई लेकर आया हूं। हलवा खाने के बाद महिला को कमरे में नींद आ गई। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए थे।
उसके बाद आरोपी ने फोन कर वीडियो डिलीट करने की बात कहकर पीड़िता को बुलाया और उसके साथ रेप किया। आरोपी उसे बार-बार डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। 15 सिंतबर 2024 को आरोपी ने पीड़िता को होटल में बुलाया और उससे तीन हजार रुपए और मंगलसूत्र छीन लिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।