Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 15 Feb, 2025 02:14 PM
![case against amitabh bachchan s son in law nikhil nanda for abetting su icide](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_14_204297169amitabh-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले के ट्रैक्टर डीलर जितेंद्र सिंह के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। मृतक जितेंद्र...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले के ट्रैक्टर डीलर जितेंद्र सिंह के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा समेत 9 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की गई है। मृतक जितेंद्र ने अपनी सुसाइड नोट में आरोप लगाया था कि कम बिक्री के कारण उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था और लाइसेंस रद्द करने की धमकियां दी जा रही थीं। जितेंद्र सिंह, जो बदायूं के दातागंज में "जय किसान ट्रेडर्स फार्म ट्रैक ट्रैक्टर" नामक ट्रैक्टर एजेंसी चला रहे थे, उनके परिवार का कहना है कि उन्हें कंपनी के अधिकारियों द्वारा बार-बार बिक्री बढ़ाने का दबाव डाला जा रहा था। कंपनी के अधिकारियों ने जितेंद्र को धमकी दी थी कि अगर वह बिक्री में वृद्धि नहीं करेगा, तो एजेंसी का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और उसे मानसिक रूप से इस हद तक परेशान किया जाएगा कि उसकी संपत्ति बिकने के कगार पर पहुंच जाएगी।
क्या हुआ 21 और 22 नवंबर को?
जितेंद्र के भाई ज्ञानेंद्र सिंह के अनुसार, 21 नवंबर 2024 को आरोपी लोग एजेंसी पहुंचे और जितेंद्र को खरी-खोटी सुनाई। इसके बाद वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गए। 22 नवंबर 2024 को सुबह 6 बजे जितेंद्र ने अपनी जान ले ली। परिवार का कहना है कि यदि कंपनी के अधिकारियों ने उन पर मानसिक दबाव नहीं डाला होता, तो यह दुःखद घटना नहीं घटती।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
ज्ञानेंद्र सिंह की शिकायत पर दातागंज कोतवाली में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में निखिल नंदा के अलावा, कंपनी के अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। इन आरोपियों की सूची में निम्नलिखित नाम शामिल हैं:
- आशीष बालियान (एरिया मैनेजर)
- सुमित राघव (सेल्स मैनेजर)
- दिनेश पंत (बरेली हेड)
- पंकज भाकर (फाइनेंस कलेक्शन)
- अमित पंत (सेल्स मैनेजर)
- नीरज मेहरा (सेल्स हेड)
- निखिल नंदा (अमिताभ बच्चन के दामाद)
- शिशांत गुप्ता (डीलर, शाहजहांपुर)
- एक अज्ञात व्यक्ति
पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई
शुरुआत में परिवार ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी, लेकिन किसी कार्रवाई की कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद, परिवार ने उच्च अधिकारियों के पास जाकर मामला उठाया, लेकिन फिर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अंत में, परिवार ने कोर्ट का सहारा लिया और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। एसएसपी बदायूं बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।