Edited By Rohini,Updated: 01 Jan, 2025 05:05 PM
भोपाल के ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने पत्नी के शव का अनादर करने के मामले में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी पति ने पत्नी की मौत के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया था जो पूरे दिन वहीं पड़ा रहा और चूहे उसकी आंखों को कुतरते रहे। पुलिस ने 6 नवंबर को ग्राम...
नेशनल डेस्क। भोपाल के ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने पत्नी के शव का अनादर करने के मामले में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी पति ने पत्नी की मौत के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया था जो पूरे दिन वहीं पड़ा रहा और चूहे उसकी आंखों को कुतरते रहे। पुलिस ने 6 नवंबर को ग्राम रायपुर के पास एक महिला का शव बरामद किया था।
घर के पास फेंका शव
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि महिला की मौत स्वाभाविक रूप से हुई थी। जांच में यह सामने आया कि मृतक महिला का पति विजय अहिरवार अपनी पत्नी का शव घर से लगभग 50 मीटर दूर ले जाकर फेंक आया था। पुलिस ने इस आधार पर सोमवार को पति के खिलाफ शव का अनादर करने का मामला दर्ज किया।
जीव-जंतुओं ने कुतरी आंखें
ईंटखेड़ी थाने के एसआई रिंकू जाटव ने बताया कि 6 नवंबर की सुबह ग्राम रायपुर के पास चंदूखेड़ी के पठार पर एक युवती का शव बरामद हुआ था। शव खुले में पड़ा होने के कारण जीव-जंतुओं ने उसकी आंखों को कुतर लिया था। मृतक युवती की पहचान काजल अहिरवार (पत्नी विजय अहिरवार) के रूप में हुई।
बीमारी से हुई थी मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ कि युवती की मौत बीमारी के कारण हुई थी। जांच में यह भी पाया गया कि विजय को शराब पीने की आदत थी। विजय ने अपनी पत्नी के मरने के बाद उसके परिवार और आसपास के लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं दी।
शव फेंकने के बाद शराब पीकर सो गया पति
आरोपी विजय ने अपनी पत्नी के शव को रात में घर से कुछ दूरी पर ले जाकर फेंक दिया और फिर शराब पीकर सो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर शव बरामद किया गया और मामले की जांच शुरू की गई। विजय के खिलाफ अब तक केस दर्ज किया जा चुका है।
अज्ञात महिला की हत्या का केस भी दर्ज
इस मामले के अलावा पुलिस ने पांच अक्टूबर को हलाली नदी में एक महिला के शव के मामले में भी जांच शुरू की थी। इस शव को तिरपाल में लपेटकर नदी में फेंका गया था। महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने महिला के हुलिए और फोटो को आसपास के थानों में भेजा था लेकिन महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस ने सोमवार रात इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
वहीं इस पूरी घटना ने एक बार फिर से घरेलू हिंसा और मानसिक दबाव के कारण होने वाली त्रासदियों को उजागर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी विजय से पूछताछ की जा रही है।