Edited By Rahul Rana,Updated: 20 Dec, 2024 12:57 PM
भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा योजना है जिसके तहत पात्र लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इसके लिए लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है जिससे वे सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज का लाभ ले सकते हैं लेकिन अगर आप...
नेशनल डेस्क। भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवा योजना है जिसके तहत पात्र लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। इसके लिए लोगों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है जिससे वे सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज का लाभ ले सकते हैं लेकिन अगर आप इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं और फिर भी गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाने की कोशिश करते हैं तो आपको महंगा पड़ सकता है।
हाल ही में क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद में एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है जो अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बना रहा था। इस रैकेट में शामिल लोग अपात्र मरीजों से 2,000 रुपये लेकर 5 मिनट के अंदर उन्हें आयुष्मान कार्ड दे देते थे। यह रैकेट इस तरह से काम करता था कि मेहुल पटेल नाम का व्यक्ति जो अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का पोर्टल संभालता था वह पैसे लेकर कार्ड जारी करता था चाहे वह व्यक्ति योजना के लिए पात्र हो या नहीं।
अपात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने से क्यों बचें
आपको यह समझना जरूरी है कि गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाना कानूनी अपराध है। यदि आप ऐसे किसी व्यक्ति से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पैसे लेते हैं तो जांच में आपका कार्ड रद्द किया जा सकता है और आपको उससे जुड़ी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए केवल पात्र लोग ही आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
पात्रता कैसे करें चेक
यदि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी पात्रता चेक करें। इसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
पहला स्टेप
: सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है।
: फिर "Am I Eligible" के विकल्प पर क्लिक करें।
: स्क्रीन पर जो कैप्चा कोड दिखाई दे, उसे भरें।
दूसरा स्टेप
अब अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी प्राप्त करें।
ओटीपी भरकर लॉगिन करें और फिर स्कीम को चुनें।
तीसरा स्टेप
: राज्य और जिला चुनें।
: 'सर्च बाय' में आधार कार्ड जैसे दस्तावेज को चुनें।
: अपना आधार नंबर भरें और कैप्चा कोड दर्ज करें।
: सर्च करने पर आपको पता चल जाएगा कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।
इस तरह आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लाभ के लिए पात्र हैं या नहीं। गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड बनवाने से बचें और किसी भी धोखाधड़ी से दूर रहें।