Edited By Parveen Kumar,Updated: 26 Oct, 2024 12:39 AM
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसके विभिन्न प्रकोष्ठों ने ‘विशेष अभियान 4.0' के तहत 460 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, विदेशी सिगरेट और अन्य सामान नष्ट किया है।
नेशनल डेस्क : केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसके विभिन्न प्रकोष्ठों ने ‘विशेष अभियान 4.0' के तहत 460 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ, विदेशी सिगरेट और अन्य सामान नष्ट किया है।
प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध आयात के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए, दिल्ली सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय और सीमा शुल्क (हवाई अड्डा तथा सामान्य) आयुक्तालय ने संयुक्त रूप से लगभग 49 लाख विदेशी सिगरेट, हेरोइन, कोकीन, गांजा, चरस आदि सहित लगभग 73 किलोग्राम मादक पदार्थ, गुटखा, पान मसाला एवं ई-सिगरेट नष्ट किए।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि नष्ट किए गए ई-सिगरेट और प्रतिबंधित सामान का मूल्य लगभग 460 करोड़ रुपये है। सीमा शुल्क विभाग ने इन सामान को सीमा शुल्क अधिनियम, स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन के लिए जब्त किया है।