Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Aug, 2024 04:48 PM
कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच CBI को सौंपने का आदेश दिया है। अदालत ने कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया है कि वे केस डायरी आज शाम तक सीबीआई को दे दें और सभी अन्य दस्तावेज बुधवार...
नेशनल डेस्क: कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले की जांच CBI को सौंपने का आदेश दिया है। अदालत ने कोलकाता पुलिस को निर्देश दिया है कि वे केस डायरी आज शाम तक सीबीआई को दे दें और सभी अन्य दस्तावेज बुधवार सुबह 10 बजे तक सीबीआई को सौंपें। साथ ही हाईकोर्ट ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों को लेकर कहा कि उन्हें अपना काम सही तरीके से करना चाहिए। ये एक 'पवित्र दायित्व' है।
बता दें कि यह मामला सरकारी आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल से संबंधित है, जहां बीते शुक्रवार की सुबह एक ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था। डॉक्टर के साथ कथित रूप से बलात्कार किया गया और उनकी हत्या कर दी गई थी। इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उच्च न्यायालय ने राज्य में आंदोलन कर रहे डॉक्टरों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की है। अदालत ने कहा कि डॉक्टरों पर एक 'पवित्र दायित्व' है और उन्हें अपना काम सही तरीके से करना चाहिए।
ये भी पढ़ें....
- Kolkata Doctor Murder: महाराष्ट्र के चिकित्सकों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में अपने सहकर्मियों द्वारा किए जा रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के समर्थन में मंगलवार की सुबह अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। ‘महाराष्ट्र स्टेट एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंशियल डॉक्टर्स' (केंद्रीय-एमएआरडी) के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक देबाजे ने बताया कि राज्य भर के अस्पतालों में सभी गैर-जरूरी सेवाएं रोक दी गई हैं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी।