mahakumb

CBSE Board Exam 2025: आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों के लिए पर एंट्री के लिए दिशा-निर्देश

Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Feb, 2025 07:53 AM

cbse class 10 class 12 board exams february 15 2025 students

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं आज, 15 फरवरी 2025 से शुरू हो गई हैं। इस साल 42 लाख से ज्यादा छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। देशभर के 7,842 परीक्षा केंद्रों के अलावा, ये परीक्षाएं दुनिया के...

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं आज, 15 फरवरी 2025 से शुरू हो गई हैं। इस साल 42 लाख से ज्यादा छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं। देशभर के 7,842 परीक्षा केंद्रों के अलावा, ये परीक्षाएं दुनिया के 26 अन्य देशों में भी आयोजित की जा रही हैं।

42 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में होंगे शामिल
CBSE द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, कक्षा 10 के 24,12,072 छात्र 84 विषयों की परीक्षा देंगे, जबकि कक्षा 12 के 17,88,165 छात्र 120 विषयों में परीक्षा देंगे। इस साल कुल 42,00,237 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे, जो पिछले साल की तुलना में 3,14,695 अधिक हैं।

पहले दिन किन विषयों की परीक्षा?
परीक्षा के पहले दिन कक्षा 10 के छात्र सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा एवं साहित्य) की परीक्षा देंगे। वहीं, कक्षा 12 के छात्र उद्यमिता (Entrepreneurship) का पेपर देंगे।

कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 मार्च को समाप्त होंगी।
कक्षा 12 की परीक्षाएं 4 अप्रैल को समाप्त होंगी।

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के नियम
CBSE अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि—
-छात्रों को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
- परीक्षा समाप्त होने से पहले 1:30 बजे से पहले बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
- नियमित छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आईडी कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
- निजी छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी लानी होगी।
-नियमित छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म अनिवार्य होगी, जबकि निजी छात्र हल्के कपड़े पहन सकते हैं।

परीक्षा केंद्रों में इन चीजों पर पाबंदी
छात्र परीक्षा केंद्र में निम्नलिखित वस्तुएं नहीं ले जा सकेंगे—
- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, स्मार्टवॉच
-गॉगल्स, हैंडबैग, पाउच और वॉलेट

सीसीटीवी निगरानी और कड़ी सुरक्षा
CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि—
-परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहे।
-प्रत्येक 10 परीक्षा कक्षों की निगरानी सहायक अधीक्षक करेंगे।
-अनुचित गतिविधि की रिपोर्ट मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इस साल CBSE परीक्षाओं में कड़ी निगरानी के साथ परीक्षा प्रक्रियाओं को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!