500 साल के बाद रामलला पहली बार अयोध्या में मनाएंगे दिवाली - पीएम मोदी

Edited By Rahul Rana,Updated: 29 Oct, 2024 02:28 PM

celebrate diwali in ayodhya for the first time after 500 years  pm modi

देशभर में दिवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए आज इस वर्ष की दिवाली को विशेष बताते हुए कहा कि 500 ​​साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम पहली बार अयोध्या में...

नेशनल डेस्क। देशभर में दिवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए आज इस वर्ष की दिवाली को विशेष बताते हुए कहा कि 500 ​​साल के लंबे इंतजार के बाद भगवान राम पहली बार अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दिवाली मनाएंगे। इस बार अयोध्या 28 लाख दीपों से जगमग होगा। जिसको लेकर तैयारियां लगभग सम्पूर्ण हो चुकी है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए देशवासियों को धनतेरस के लिए बधाई दी। आज धनतेरस के मौके पर पीएम मोदी ने देश को तमाम तोहफे व योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के साथ-साथ लोगों को संबोधित भी किया।

देश के लोगों को पीएम ने दी धनतेरस की बधाई 

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा, “मैं धनतेरस पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। बस दो दिन बाद, हम भी दिवाली मनाएंगे, और इस वर्ष की दिवाली विशेष रूप से बेहद खास है। 500 साल बाद, भगवान राम अयोध्या में अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं, और यह उनके साथ उनके भव्य मंदिर में मनाई जाने वाली पहली दिवाली होगी। हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें ऐसी विशेष और भव्य दिवाली देखने को मिली।”

'51 हजार से ज्यादा युवाओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र'

वहीं पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले के तहत नवनियुक्त 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र भी बांटे। साथ ही उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को बधाई भी दी। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'इस उत्सव के माहौल में आज इस शुभ दिन पर रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। मैं आप सबको दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं।' 

मोदी ने हरियाणा सरकार की जमकर तारीफ की

इसके इलावा प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'हरियाणा में हमारी सरकार की विशेष पहचान है। वहां की सरकार नौकरियां मुहैया कराती है, लेकिन वह बिना किसी खर्च और बिना पर्ची के ऐसा करती है। मैं आज उन युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं जिन्हें हरियाणा सरकार में नियुक्ति पत्र मिले हैं। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नवगठित सरकार ने लगभग 26,000 युवाओं को रोजगार के अवसर देकर एक अच्छी पहल की है।'

पीएम ने खादी वस्त्रों को लेकर कह डाली ये बात

उन्होंने आगे खादी वस्त्रों का जिक्र करते हुए कहा, 'यूपीए सरकार की तुलना में खादी की बिक्री में 400 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो एक प्रभावशाली उपलब्धि है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि खादी उद्योग बढ़ रहा है, जिससे कारीगरों, बुनकरों और व्यापारियों को समान रूप से लाभ हो रहा है। यह बढ़ोतरी न केवल खादी उद्योग के लिए बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है।

'पिछले एक दशक में SHGs से जुड़ीं 10 करोड़ महिलाएं'

वहीं नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि 'हमारी लखपति दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के नए साधन दिए हैं। पिछले एक दशक में 10 करोड़ महिलाएं SHGs से जुड़ी हैं। मतलब कि 10 करोड़ महिलाएं स्व-रोजगार के कारण कमाने लगी हैं और सरकार ने इन्हें पूरी तरह सपोर्ट किया है।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!