गरबा, आतिशबाजी, यज्ञ...Sunita Williams की वापसी पर खुशी से झूम उठे पैतृक गांव के लोग

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Mar, 2025 05:31 PM

celebrations were held in jhulasan village on the safe return of sunita williams

गुजरात के मेहसाणा जिले के झूलासन गांव में बुधवार को नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर सुरक्षित वापसी की खुशी में जश्न मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी, नृत्य किया और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र...

नेशनल डेस्क: गुजरात के मेहसाणा जिले के झूलासन गांव में बुधवार को नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर सुरक्षित वापसी की खुशी में जश्न मनाया गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी की, मिठाइयां बांटी, नृत्य किया और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी सुनीता को बधाई दी और कहा कि भारत के लोग ‘‘हमारी" धरती से उनके जुड़ाव पर गर्व महसूस करते हैं।

लोगों ने की आतिशबाजी
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर सहित अन्य अंतरिक्ष यात्री स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से अमेरिका के फ्लोरिडा तट पर सुरक्षित रूप से लौटे। जैसे ही यान पृथ्वी पर उतरा, झूलासन के लोग खुशी से झूम उठे, आतिशबाजी की गई और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए गए।

ग्रामीणों ने एक यज्ञ भी किया
विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए ग्रामीणों ने एक यज्ञ भी किया था। गांव के लोग बेहद खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि सुनीता जल्द ही अपने पैतृक गांव आकर बच्चों को सफलता के लिए प्रेरित करेंगी। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थी सुबह करीब साढ़े नौ बजे इकट्ठा हुए और पारंपरिक गुजराती लोक नृत्य गरबा किया। इसके बाद वे देवी डोला माता के मंदिर तक जुलूस निकालने के लिए कतार में खड़े हो गए।

‘हमारे गांव की बेटी दुनिया का गौरव है'
झूलासन के लोग सुनीता की वापसी के बाद गर्व महसूस कर रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशाल पंचाल ने कहा, ‘‘हमारे गांव की बेटी दुनिया का गौरव है। उसने इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहकर भारत का नाम रोशन किया। हम सभी खुश हैं और गरबा कर रहे हैं।" गांव के लोग सुनीता की सुरक्षित वापसी के लिए अखंड ज्योति जला चुके थे और उनकी पूजा-अर्चना भी की थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में देवी के पास सुनीता की तस्वीर रखकर प्रार्थना की और प्रसाद के रूप में मिठाइयां बांटी।

'हम गर्व महसूस करते हैं'
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए सुनीता को बधाई दी और उनके समर्पण को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हम सुनीता विलियम्स और उनके दल को उनके असाधारण मिशन के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। उनका समर्पण लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!