Edited By Parminder Kaur,Updated: 28 Mar, 2025 08:55 PM

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) को भी हरी झंडी दे दी गई है।
नेशनल डेस्क. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अपने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना (PLI) को भी हरी झंडी दे दी गई है।
DA में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मोदी सरकार के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी की लहर है। अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की गई है। इसके अलावा सरकार ने 8वें वेतन आयोग का गठन भी कर दिया है, जिसका नया वेतन आयोग 2026 के जनवरी से लागू हो सकता है।
DA का कितना होगा फायदा?
डीए में 2 प्रतिशत की वृद्धि होने से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को सीधा फायदा होगा। 1 जनवरी 2025 से बेसिक सैलरी के साथ नया महंगाई भत्ता लागू होगा। उदाहरण के लिए, यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है, तो उसे पहले 53 प्रतिशत डीए के हिसाब से 26,500 रुपये महंगाई भत्ता मिलता था, लेकिन अब 55 प्रतिशत डीए के साथ 27,500 रुपये मिलेगा। इस तरह डीए में 1,000 रुपये का इज़ाफा होगा।
इलेक्ट्रॉनिक PLI योजना को भी मिली मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए 25,000 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना को भी मंजूरी दी है। इस योजना का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन को बढ़ावा देना, निवेश आकर्षित करना और स्थानीय विनिर्माण को सशक्त करना है।