Edited By Anu Malhotra,Updated: 04 Jan, 2025 08:30 AM
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पूरे भारत में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है। इस नई प्रणाली से देश के 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को फायदा होगा। श्रम मंत्रालय के अनुसार, CPPS का उद्देश्य पेंशन वितरण...
नेशनल डेस्क: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पूरे भारत में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) को सफलतापूर्वक लागू कर दिया है। इस नई प्रणाली से देश के 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को फायदा होगा। श्रम मंत्रालय के अनुसार, CPPS का उद्देश्य पेंशन वितरण प्रक्रिया को अधिक सरल, तेज़ और प्रभावी बनाना है।
CPPS का लाभ
इस नई प्रणाली के तहत, पेंशनभोगी अब किसी भी बैंक या शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। पेंशन शुरू करते समय बैंक जाकर वेरिफिकेशन कराने की आवश्यकता भी समाप्त हो गई है। पेंशन राशि जारी होते ही सीधे पेंशनभोगियों के खाते में जमा कर दी जाएगी, जिससे प्रक्रिया और अधिक सुविधाजनक हो गई है।
बड़ी राहत
CPPS ने पेंशन वितरण प्रणाली में बड़ा बदलाव लाते हुए पेंशन भुगतान आदेश (PPO) को एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में स्थानांतरित करने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। यह उन पेंशनभोगियों के लिए राहतकारी साबित होगा, जो रिटायरमेंट के बाद स्थान बदलते हैं या अपना बैंक खाता स्थानांतरित करते हैं।
पायलट प्रोजेक्ट की सफलता
CPPS का पहला पायलट प्रोजेक्ट अक्टूबर 2024 में करनाल, जम्मू, और श्रीनगर के क्षेत्रीय कार्यालयों में शुरू हुआ था, जिसमें 49,000 से अधिक पेंशनभोगियों को 11 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई। नवंबर में 24 और क्षेत्रीय कार्यालयों में पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार हुआ, जहां 9.3 लाख पेंशनभोगियों को 213 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। दिसंबर 2024 में यह प्रणाली EPFO के सभी 122 क्षेत्रीय कार्यालयों में लागू की गई, जिसमें 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को 1,570 करोड़ रुपये की पेंशन वितरित की गई।
केंद्रीय मंत्री का बयान
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने CPPS को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा, “इस पहल से पेंशनभोगियों को देश में कहीं भी, किसी भी बैंक या शाखा से अपनी पेंशन प्राप्त करने की सुविधा मिली है। यह EPFO के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।”