Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 25 Mar, 2025 03:23 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने क्रिकेट से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से ही आरजे महवश के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आ रही थीं। हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक...
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने क्रिकेट से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद से ही आरजे महवश के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें सामने आ रही थीं। हाल ही में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने बयान से इन अफवाहों को और हवा दे दी, जिससे उनके रिश्ते की पुष्टि होती दिख रही है।
हार्दिक पांड्या ने रिश्ते को लेकर दिया बड़ा बयान
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में डेली क्रिकेट पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा-
"मैंने उसे (चहल को) स्ट्रगल करते देखा है, इसलिए मेरे लिए यह बहुत जरूरी था कि मैं उस मुकाम पर पहुंचूं जहां मैं वास्तव में किसी ऐसे व्यक्ति के पास जाना चाहता था, जो मेरी स्थिति को समझ सके। लेकिन अब उसे फिर से मुस्कुराते हुए देखना अच्छा लगता है। महा (महवश) ने उसकी जिंदगी में पॉजिटिविटी ला दी है। वो खुशियों का हकदार है। अगर महा उसकी खुशियों की वजह है, तो मैं अपने भाई के लिए बेहद खुश हूं।"
हार्दिक के इस बयान से यह साफ हो गया कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है।
स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक साथ दिखे
युजवेंद्र और महवश के रिश्ते की खबरें तब और तेज हुईं, जब दोनों को कई बार साथ देखा गया। खासतौर पर स्टेडियम में एक साथ स्पॉट किए जाने के बाद इनकी डेटिंग की खबरें और मजबूत हो गईं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भी दोनों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। दिसंबर 2024 में क्रिसमस के मौके पर आरजे महवश ने युजवेंद्र के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनके साथ कई दोस्त भी नजर आ रहे थे। यही नहीं, तलाक के दिन कोर्ट में भी महवश को युजवेंद्र के साथ देखा गया था।
धनश्री और चहल के तलाक के बाद बढ़ी नजदीकियां
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी, लेकिन दोनों के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। दिसंबर 2024 में दोनों ने आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया और इसके तुरंत बाद चहल और महवश की नजदीकियां चर्चा में आ गईं। जहां कुछ लोग इसे चहल के लिए नई शुरुआत मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे उनके पुराने रिश्ते के खत्म होने से जोड़कर देख रहे हैं।