राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस सभापति धनखड़ ने किया खारिज

Edited By Radhika,Updated: 27 Mar, 2025 12:59 PM

chairman dhankhar rejected the notice of breach of privilege against amit shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्यसभा में एक बिल पर चर्चा करते हुए सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा है। इस पर राज्यसभा अध्यक्ष और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने जांच के दौरान कुछ भी गलत नहीं पाया।

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर राज्यसभा में एक बिल पर चर्चा करते हुए सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगा है। इस पर राज्यसभा अध्यक्ष और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने जांच के दौरान कुछ भी गलत नहीं पाया।

PunjabKesari

धनखड़ ने किया शाह के बयान का बचाव-
राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बताया कि अमित शाह के खिलाफ जो विशेषाधिकार हनन का नोटिस आया था, उसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप लगाए थे। वहीं धनखड़ ने कहा कि अमित शाह का बयान सही था और दस्तावेजों से इसका समर्थन किया गया है, इसलिए वह इस नोटिस को स्वीकार नहीं कर सकते और आगे नहीं बढ़ सकते।

PunjabKesari

जयराम रमेश ने दी थी विशेषाधिकार हनन की नोटिस-
राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने एक पत्र में कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोनिया गांधी की निंदा की है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही शाह ने सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन साफ तौर पर उनका इशारा सोनिया गांधी की ओर था। जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री ने जानबूझकर सोनिया गांधी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने के लिए झूठे आरोप लगाए हैं।

धनखड़ ने कहा, अमित शाह के बयान में कुछ भी गलत नहीं-
राज्यसभा अध्यक्ष ने बताया कि अमित शाह के बयान को पेश किया है। उन्होंने इसमें कुछ भी गलत नहीं पाया। इस आधार पर वह इस विशेषाधिकार हनन के नोटिस को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!