Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Mar, 2025 08:49 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा को ही टीम की कमान सौंप सकता है।...
नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताबी जीत दिलाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा को ही टीम की कमान सौंप सकता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के खराब प्रदर्शन के बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल उठे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
इंग्लैंड दौरे पर फिर मिलेगी कप्तानी?
भारत जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। यह सीरीज आईपीएल 2025 के बाद शुरू होगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड के अधिकारी रोहित शर्मा की कप्तानी से संतुष्ट हैं और एक बार फिर से उन्हें टीम की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रोहित शर्मा पर बोर्ड का भरोसा कायम
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है। इसके अलावा, भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक का सफर भी तय किया था। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उनके संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन फाइनल के बाद रोहित ने इन खबरों को खारिज कर दिया था।
टेस्ट क्रिकेट में रोहित का शानदार रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने अब तक 67 टेस्ट मैच खेले हैं और 4302 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 273 मैचों में 11168 रन दर्ज हैं।
अगर रोहित को इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती है, तो यह उनके टेस्ट करियर का एक और अहम पड़ाव होगा। अब सभी की नजरें BCCI के आधिकारिक ऐलान पर टिकी हैं।