mahakumb

Champions Trophy 2025: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में 10 दावेदार, अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी भी रेस में

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Mar, 2025 11:22 AM

champions trophy 2025 10 contenders in the race for player of the tournament

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह महामुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा और भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।

नेशनल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह महामुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा और भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। फाइनल से पहले आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए 10 दावेदारों की सूची जारी की है। इस सूची में विराट कोहली समेत चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। आईसीसी द्वारा जारी इस सूची में कुल 10 खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें न्यूजीलैंड के 5, भारत के 4 और अफगानिस्तान के 1 खिलाड़ी शामिल हैं।

रचिन रविंद्र सबसे मजबूत दावेदार

न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और वे इस खिताब की दौड़ में सबसे आगे हैं। उन्होंने सिर्फ 3 मैचों में 2 शतक लगाए हैं और कुल 226 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 2 विकेट भी चटकाए हैं और 4 कैच लपके हैं।

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली भी इस सूची में शामिल हैं। उन्होंने 4 मैचों में एक शतक सहित 217 रन बनाए हैं और 7 कैच भी लपके हैं। उनके अलावा श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी भी इस सूची में अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के 10 दावेदार और उनका प्रदर्शन

  1. रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड) – 3 मैच, 2 शतक, 226 रन, 2 विकेट, 4 कैच

  2. विराट कोहली (भारत) – 4 मैच, 1 शतक, 217 रन, 7 कैच

  3. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) – 4 मैच, 10 विकेट, बेस्ट 5/42

  4. मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड) – 4 मैच, 7 विकेट, बेस्ट 3/43

  5. श्रेयस अय्यर (भारत) – 4 मैच, 105 रन, बेस्ट 79

  6. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) – 4 मैच, 189 रन, बेस्ट 102, 7 कैच

  7. ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड) – 4 मैच, 143 रन, 2 विकेट, 4 कैच

  8. अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान) – 3 मैच, 126 रन, 7 विकेट, बेस्ट 5/58, 2 कैच

  9. वरुण चक्रवर्ती (भारत) – 2 मैच, 7 विकेट, बेस्ट 5/42

  10. मोहम्मद शमी (भारत) – 4 मैच, 8 विकेट, बेस्ट 5/53

फाइनल मुकाबले के बाद होगा विजेता का ऐलान

इस लिस्ट में शामिल 9 खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में खेलते नजर आएंगे। मैच के बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के विजेता की घोषणा करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, जिसमें ये दावेदार अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!