चैंपियंस ट्रॉफी 2025: सेमीफाइनल के लिए तय हुई 4 टीमें, इन टीमों का टूर्नामेंट जीतने का टूटा सपना

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Mar, 2025 08:08 PM

champions trophy 2025 all four teams decided for semi finals

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से हुआ था और अब यह टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का नाम अब तय हो चुका है। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल...

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से हुआ था और अब यह टूर्नामेंट अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों का नाम अब तय हो चुका है। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में होगा। फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन उसका वेन्यू अभी तक घोषित नहीं किया गया है।

कुल 8 टीमें शामिल थीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया था। ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी एंट्री पक्की की है। हालांकि, यह अभी तय नहीं हुआ है कि कौन सी टीम किससे सेमीफाइनल में खेलेगी।

पाकिस्तान समेत चार टीमें बाहर
इस टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान को दी गई थी, लेकिन उनके लिए यह टूर्नामेंट एक बुरा सपना साबित हुआ। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया ने उन्हें 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश के खिलाफ उनका मैच बारिश के कारण रद्द हो गया, और इस वजह से पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया। पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई और इनका टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया।

भारत और न्यूजीलैंड का मैच 2 मार्च को
भारत ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से हराया। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने भी अपने दोनों मैच जीतकर अच्छी स्थिति बनाई है। अब 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मैच बचा है, जो दुबई में होगा।

बारिश से धुल गए ऑस्ट्रेलिया के मैच
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया और 350 से अधिक रन चेज़ किए। इसके बाद साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ उनके मैच बारिश के कारण रद्द हो गए, लेकिन फिर भी उन्होंने 4 अंक जुटाकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!