Champions Trophy 2025: किंग कोहली के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 28 Feb, 2025 01:51 PM

champions trophy 2025 record of sachin tendulkar is king kohli s target

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अभी भी उनका ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड से 2 मार्च को खेलना बाकी है। इस मैच में सभी की नजरें एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी...

खेल डेस्क: भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अभी भी उनका ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड से 2 मार्च को खेलना बाकी है। इस मैच में सभी की नजरें एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी। कोहली के बल्ले से हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शतक की पारी ने सभी को उम्मीदें जगा दी हैं कि वह एक और शतक के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करते हुए विराट कोहली के शतक के दम पर बड़ी जीत दर्ज की थी। इस शतक ने न केवल टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि लंबे समय से चले आ रहे शतकों के सूखे को भी खत्म किया। अब भारत के सामने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच है और इस मैच में कोहली के बल्ले से एक और शतक की उम्मीद जताई जा रही है।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड और कोहली का लक्ष्य
भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। सचिन ने 42 मैचों में 46.05 की औसत से कुल 1750 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 वनडे मैचों में 58.75 की औसत से 1645 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। अब कोहली को 2 मार्च को होने वाले मैच में 106 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका मिलेगा और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

कोहली का आईसीसी टूर्नामेंट में रिकॉर्ड
आईसीसी टूर्नामेंट में कोहली का न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 71 की औसत से कुल 213 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 117 रन रहा है। कोहली की पारी के हर फैन्स को उम्मीद है कि वह 2 मार्च को भी इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड और भविष्य की संभावना
अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ 106 रन बनाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया के लिए कीवी टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस प्रकार यह मैच कोहली के लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!