Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका, ये है रास्ता....

Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Mar, 2025 09:59 AM

champions trophy 2025 semi final afghanistan and australia afghanistan

अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना...

नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 274 रन का लक्ष्य रखा। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया 12.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुकी थी, तभी बारिश ने खेल में खलल डाला। बाद में मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट मिल गया, और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 4 प्वाइंट के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वह भारत और न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को मिले 1-1 प्वाइंट

बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 4 प्वाइंट के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं। अफगानिस्तान की टीम फिलहाल 3 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है, लेकिन अफगानिस्तान के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, बशर्ते इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराए।

अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका

अफगानिस्तान फिलहाल नेट रन रेट में साउथ अफ्रीका से नीचे है। ग्रुप B का आखिरी लीग मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। अगर साउथ अफ्रीका जीतता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंचेगा। लेकिन अगर इंग्लैंड जीतने में कामयाब हो जाता है, और वह साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराता है, तो अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल सकता है। इसके लिए इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका को 207 रन के बड़े अंतर से हराना होगा, जो कि एक मुश्किल चुनौती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!