mahakumb

सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका का बड़ा दांव, घातक स्पिन ऑलराउंडर टीम में शामिल – भारत से जुड़ा खास कनेक्शन!

Edited By Anu Malhotra,Updated: 05 Mar, 2025 11:01 AM

champions trophy 2025 semi final south africa new zealand george linde

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा सेमीफाइनल आज 5 मार्च को लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले, साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने एक अहम फैसला लिया है—उन्होंने टीम में एक ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के रूप में स्पिन...

नेशनल डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा सेमीफाइनल आज 5 मार्च को लाहौर में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इस बड़े मुकाबले से पहले, साउथ अफ्रीकी टीम मैनेजमेंट ने एक अहम फैसला लिया है—उन्होंने टीम में एक ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के रूप में स्पिन ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे को शामिल किया है। लिंडे मंगलवार को टीम से जुड़ चुके हैं, और यदि साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचता है, तो वह दुबई की स्पिन मददगार पिच के लिए एक उपयोगी विकल्प साबित हो सकते हैं।

एडन मार्करम की चोट के बाद साउथ अफ्रीका का बड़ा फैसला

साउथ अफ्रीका को यह फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में कप्तान टेम्बा बवुमा बीमार थे, जिससे उनकी जगह एडन मार्करम को कप्तानी करनी पड़ी। हालांकि, मैच के दौरान मार्करम की हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई, और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। अब मार्करम की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता के चलते साउथ अफ्रीकी टीम ने जॉर्ज लिंडे को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में बुला लिया है।

भारत के खिलाफ फाइनल की रणनीति?

साउथ अफ्रीका ने जॉर्ज लिंडे को खासतौर पर स्पिनर-फ्रेंडली दुबई की पिच को ध्यान में रखते हुए टीम में शामिल किया है।

  • हाल ही में खत्म हुई SA20 लीग में लिंडे ने 11 मैचों में 161 रन बनाए और 11 विकेट भी लिए।
  • वनडे डिविजन वन में उन्होंने 106 रन बनाए और 5 मैचों में 4 विकेट झटके।

अब भारत सेमीफाइनल मेंऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंच गया है, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को स्पिन में मजबूती देने के लिए लिंडे एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए साउथ अफ्रीका को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जीतना होगा। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!