Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Mar, 2025 04:56 PM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला अब 9 मार्च को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, भारतीय टीम के लिए यह मैच जितना रोमांचक होगा, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी,...
नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला अब 9 मार्च को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहा है। न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, भारतीय टीम के लिए यह मैच जितना रोमांचक होगा, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी, क्योंकि न्यूजीलैंड के पास सेमीफाइनल की बड़ी जीत का उत्साह है। अब इस फाइनल मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी राय दी है।
'यह मुकाबला काफी कठिन होगा...'
वसीम अकरम ने कहा कि भारत का जीतना निश्चित नहीं है और यह मुकाबला काफी कठिन होगा। अकरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत निश्चित रूप से टाइटल जीतने का फेवरेट है, लेकिन न्यूजीलैंड को कमतर नहीं आंका जा सकता। अगर हम बात करें परसेंटेज की, तो यह 60-40 हो सकता है, यानी भारत की जीत की संभावना 60 फीसदी और न्यूजीलैंड की 40 फीसदी है। अकरम ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा कि न्यूजीलैंड ने दुबई में पहले भी खेला है और वहां की कंडीशन को समझते हैं, जिससे उन्हें फायदा हो सकता है। वहीं, भारत के पास बेहतरीन स्पिनर्स हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के पास भी तीन अच्छे स्पिनर्स हैं, जो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
क्या कहते हैं अजय जडेजा?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी इस फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड के पास इतनी ताकत है कि वह भारत को हरा सकते हैं। टीम में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज हैं, जो स्पिन को अच्छी तरह खेलते हैं। यदि भारत ने एक भी गलती की, तो कीवी टीम उनका फायदा उठा सकती है।" इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिल सकता है और यह कहना मुश्किल है कि कौन सा पक्ष जीत हासिल करेगा।