अटारी बॉर्डर पर पहली बार ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी में ऐतिहासिक बदलाव, भारत ने तीन बॉर्डर किए सील

Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Apr, 2025 07:45 AM

change in  beating the retreat  ceremony for the first time at attari border

पाक प्रायोजित आतंकवाद ने एक बार फिर सीमा पार से दोस्ती की कोशिशों पर पानी फेर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार ने अटारी, हुसैनीवाला और सदकी...

नेशनल डेस्क: पाक प्रायोजित आतंकवाद ने एक बार फिर सीमा पार से दोस्ती की कोशिशों पर पानी फेर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में भारत सरकार ने अटारी, हुसैनीवाला और सदकी बॉर्डर को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।

इन बॉर्डर प्वाइंट्स पर हर शाम होने वाली ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेरेमनी में भी इस बार एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। गुरुवार को अटारी बॉर्डर पर वर्षों पुरानी परंपरा टूटती नज़र आई। इस बार न ही गेट खोले गए, न ही बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच परंपरागत हैंडशेक हुआ। पूरा समारोह शांतिपूर्वक और बिना किसी औपचारिक मेलजोल के संपन्न हुआ।

स्वतंत्रता के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब बॉर्डर पर यह समारोह बिल्कुल सादगीपूर्ण और गंभीर माहौल में आयोजित किया गया। यह कदम साफ़ इशारा करता है कि भारत अब पाकिस्तान की हर नापाक चाल का जवाब कूटनीतिक और रणनीतिक स्तर पर देने के मूड में है।

भारत की यह रणनीति केवल जवाब नहीं, बल्कि एक स्पष्ट चेतावनी भी है—अब शब्द नहीं, कार्य होंगे। सीमा पर बढ़ती तल्ख़ी के बीच दुनिया की निगाहें अब भारत-पाक संबंधों की अगली दिशा पर टिकी हैं।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!