Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Mar, 2025 05:48 PM

लखनऊ में होली के दिन जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। जामा मस्जिद की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 14 मार्च को जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे होगी। आमतौर पर यह नमाज 12:30 बजे होती है, लेकिन इस बार इसे आगे बढ़ाया गया है।
नेशनल डेस्क : लखनऊ में होली के दिन जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। जामा मस्जिद की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, 14 मार्च को जुमे की नमाज दोपहर 2 बजे होगी। आमतौर पर यह नमाज 12:30 बजे होती है, लेकिन इस बार इसे आगे बढ़ाया गया है।
यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि होली और नमाज के समय में टकराव न हो और दोनों समुदाय शांति से अपना त्योहार मना सकें। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना यासूब अब्बास ने सभी से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।