Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Nov, 2024 09:21 PM
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की वजह से नहीं बल्कि इसके नेतृत्व के खराब प्रबंधन की वजह से करारी हार मिली और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि वह...
नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की वजह से नहीं बल्कि इसके नेतृत्व के खराब प्रबंधन की वजह से करारी हार मिली और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि वह वोटिंग मशीन की जगह राहुल गांधी को 'बदलने' पर विचार करें।
ईवीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष की हालिया टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए भाजपा के लोकसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि खरगे यदि इवीएम, निर्वाचन आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो, न्यायपालिका और मोदी सरकार नहीं चाहते हैं तो राहुल गांधी को लेकर 'मंगल ग्रह' पर जा सकते हैं और वहां 'खुशी से' रह सकते हैं। सत्तारूढ़ पार्टी की प्रतिक्रिया खरगे द्वारा चुनावों में मतपत्र के उपयोग की वापसी की मांग करने के एक दिन बाद आई है।
हम ईवीएम नहीं चाहते- खरगे
खरगे ने इसके बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर एक ठोस अभियान का आह्वान भी किया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को तालकटोरा स्टेडियम में 'संविधान रक्षक अभियान' को संबोधित करते हुए कहा था, ‘‘उन्हें ईवीएम अपने पास रखने दीजिए। हम ईवीएम नहीं चाहते, हम बैलेट पेपर से मतदान चाहते हैं। तब उन्हें पता चलेगा कि उनकी स्थिति क्या है और वे कहां खड़े हैं।''
ईवीएम ठीक है, राहुल खराब हैं- भाजपा
पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार पर अपनी हताशा निकाल रहे हैं। उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "समस्या मशीन (ईवीएम) में नहीं है। समस्या नेतृत्व (कांग्रेस) के साथ है। ईवीएम ठीक है, राहुल खराब हैं। राहुल को बदलें, ईवीएम को नहीं।" पात्रा ने कहा, "आप आरबीएम के कारण चुनाव हार गए हैं, जिसका मतलब है कि राहुल का 'बेकर प्रबंधन'।"
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि खरगे ईवीएम, निर्वाचन आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और न्यायपालिका नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, "आप भारत की मौजूदा सरकार भी नहीं चाहते क्योंकि आपको लगता है कि यह एक अच्छी सरकार नहीं है। आप कुछ भी नहीं चाहते हैं। तब मुझे लगता है कि मंगल ग्रह आपके लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। कोई नहीं है वहां... आप वहां जाइए, शहजादा को कुर्सी पर बैठाइए और खुशी से जियें।