Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Mar, 2025 09:11 AM

भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 जीत ली। इस शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था लेकिन कुछ जगहों पर इस दौरान हिंसा और हंगामा भी देखने को मिला।
नेशनल डेस्क। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी-2025 जीत ली। इस शानदार जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था लेकिन कुछ जगहों पर इस दौरान हिंसा और हंगामा भी देखने को मिला।
मध्य प्रदेश (महू): जश्न के दौरान पथराव
मध्य प्रदेश के महू (इंदौर के पास) में 9 मार्च की रात भारत की जीत का जश्न मनाने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। यह घटना जामा मस्जिद के पास हुई जहां जुलूस निकाल रहे लोगों और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। वाहनों में तोड़फोड़ की गई और दो गाड़ियों व दो दुकानों में आग लगा दी गई।
महाराष्ट्र (नागपुर): पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई
नागपुर में जीत का जश्न मनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर आ गए। भीड़ अनियंत्रित हो गई।जिसके बाद पुलिस को सड़कों पर उतरकर व्यवस्था संभालनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: Plane Crash Video: पेंसिल्वेनिया के पार्किंग एरिया में गिरा विमान, जमीन से टकराकर आग का गोला बना प्लेन
हैदराबाद : पुलिस ने लाठीचार्ज किया
हैदराबाद के दिलसुखनगर और करीमनगर में लोग भारत की जीत का जश्न मना रहे थे। भीड़ बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को खदेड़ दिया। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना का वीडियो शेयर किया और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।
उत्तर प्रदेश (सहारनपुर): तिरंगा विवाद के बाद बवाल
सहारनपुर के घंटाघर चौक पर हजारों लोग भारत की जीत का जश्न मना रहे थे। युवाओं के हाथ में तिरंगा झंडा था लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने एक युवक के हाथ से तिरंगा झंडा छीन लिया और उसे डांट दिया। इसके बाद सब-इंस्पेक्टर ने तिरंगे को उल्टा पकड़कर भीड़ को हटाने की कोशिश की जिससे लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और हंगामा बढ़ गया।
यह भी पढ़ें: Delhi-NCR में बदलेगा मौसम: होली पर झमाझम बारिश की संभावना, जानें कब चलेंगी तेज हवाएं?
वहीं भीड़ ने सब-इंस्पेक्टर को घेर लिया उनके साथ धक्का-मुक्की हुई जिससे उनकी टोपी भी गिर गई।
हालात बिगड़ते देख सब-इंस्पेक्टर चौकी में घुस गए लेकिन गुस्साए लोगों ने चौकी को चारों ओर से घेर लिया। मामला बिगड़ता देख तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया।
वहीं कहा जा सकता है कि भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल था लेकिन कुछ जगहों पर हंगामे और हिंसा की घटनाएं हो गईं। महू में पथराव हुआ नागपुर में पुलिस को सख्ती करनी पड़ी हैदराबाद में लाठीचार्ज हुआ और सहारनपुर में तिरंगा विवाद के कारण बवाल मच गया। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने सभी जगहों पर हालात संभालने की कोशिश की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।