mahakumb

ChatGPT ने बचाई एक व्यक्ति और उसकी बिल्ली की जान, Viral हो रहा है हैरान करने वाला दावा!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Jan, 2025 11:17 AM

chatgpt saved the life of a man and his cat

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को लेकर हाल ही में एक हैरान करने वाला दावा किया गया है। एक यूजर ने Reddit पर पोस्ट करते हुए कहा कि ChatGPT ने उसकी जान बचाई जब उसे वर्कआउट के बाद अचानक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक और यूजर...

नेशनल डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT को लेकर हाल ही में एक हैरान करने वाला दावा किया गया है। एक यूजर ने Reddit पर पोस्ट करते हुए कहा कि ChatGPT ने उसकी जान बचाई जब उसे वर्कआउट के बाद अचानक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक और यूजर ने दावा किया कि ChatGPT ने उसकी बिल्ली की जान भी बचाई। आइए जानते हैं यह मामला क्या है।

 

PunjabKesari

 

ChatGPT ने कैसे बचाई व्यक्ति की जान?

यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर ने बताया कि एक हफ्ते पहले उसने वर्कआउट करने का फैसला किया और पुश-अप्स, स्क्वैट्स और प्लैंक किए लेकिन वर्कआउट के बाद उसे ऐसा महसूस हुआ जैसे वह किसी बस से टकरा गया हो। इस असहनीय दर्द और कमजोरी को देखकर उसने ChatGPT से मदद मांगी।



यह भी पढ़ें: किसानों के लिए Good News: अब इस काम के लिए सरकार देगी पैसे, मिलेगा स्टार्टअप का अवसर!

 

ChatGPT ने उसे तुरंत अस्पताल जाने की सलाह दी और बताया कि उसे रैबडोमायोलिसिस हो सकता है जोकि एक गंभीर स्थिति है जिसमें मांसपेशियों का टूटना शुरू हो जाता है और यह किडनी पर असर डाल सकता है। यूजर ने ChatGPT की सलाह मानी और अस्पताल जाकर जांच कराई जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसे रैबडोमायोलिसिस हुआ था। इसके बाद उसे अस्पताल में एक हफ्ते तक निगरानी में रखा गया।

 

यह भी पढ़ें: पुरुषों की तुलना में महिलाओं में तेजी से बढ़ रहे Cancer के मामले, शोध में हुआ खुलासा

 

बिल्ली की जान भी बचाई

इस पोस्ट पर एक और यूजर ने लिखा कि ChatGPT ने उसकी बिल्ली की जान भी बचाई। उसने बताया कि जब उसकी बिल्ली के पिछले पैर में ब्लड क्लॉट का शक हुआ तो वेटरनरी डॉक्टर ने कहा कि उसके पैर में ब्लड क्लॉट है लेकिन जब उसने ChatGPT से इस बारे में पूछा तो चैटबॉट ने उसे सुझाव दिया कि डॉक्टर को हाई ब्लड प्रेशर की जांच करनी चाहिए। इसके बाद जांच में पता चला कि बिल्ली के पैर में कोई ब्लड क्लॉट नहीं था और उसकी जान बच गई।

PunjabKesari

 

क्या कहते हैं यूजर्स?

कई यूजर्स का कहना है कि ChatGPT से उन्हें बहुत सटीक जानकारी मिली है और यह बहुत उपयोगी साबित हुआ है। कई लोग इसे एक शानदार टूल मानते हैं जो सही जानकारी देने में सक्षम है। कुछ लोग इसके बारे में अब भी संदेह कर रहे हैं लेकिन इस तरह के अनुभवों ने इसकी उपयोगिता को साबित किया है।

वहीं इस घटना से यह भी साबित होता है कि AI चैटबॉट्स जैसे ChatGPT लोगों की मदद करने में कितने प्रभावी हो सकते हैं खासकर जब बात स्वास्थ्य और आपातकालीन स्थिति की हो।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!