अमेरिका में भारतीय किशोरी कैटलिन ने जीता ‘मिस इंडिया USA' 2024 का खिताब

Edited By Tanuja,Updated: 18 Dec, 2024 11:21 AM

chennai born indian american crowned miss india usa 2024

न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस इंडिया USA' 2024 चेन्नई में जन्मीं भारतीय अमेरिकी किशोरी कैटलिन सैंड्रा नील ने जीती है। कैटलिन (19) डेविस के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं।...

Washington: न्यूजर्सी में आयोजित वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस इंडिया USA' 2024 (Miss India USA 2024)चेन्नई में जन्मीं भारतीय अमेरिकी किशोरी कैटलिन सैंड्रा नील ने जीती है। कैटलिन (19) डेविस(Caitlin Sandra Neil)  के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘ मैं अपने समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिला सशक्तीकरण तथा साक्षरता पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।'' कैटलिन का जन्म चेन्नई में हुआ था और वह पिछले 14 वर्षों से अमेरिका में रह रही हैं। वह वेब डिज़ाइनर बनने के अलावा मॉडलिंग तथा एक्टिंग में भी अपना करियर बनाना चाहती हैं।

PunjabKesari

भारत महोत्सव समिति (IFC) द्वारा Miss India USA 202 आयोजित प्रतियोगिता में इलिनोइस की संस्कृति शर्मा को ‘Mrs India USA 202' और वाशिंगटन की अर्शिता कठपालिया को ‘मिस टीन इंडिया यूएसए' का खिताब दिया गया। ‘मिस इंडिया यूएसए' 2023 रिजुल मैनी और ‘मिसेज इंडिया यूएसए' 2023 स्नेहा नांबियार ने क्रमशः कैटलिन सैंड्रा नील और संस्कृति शर्मा को ताज पहनाया।

ये भी पढ़ेंः-यूक्रेन में रूसी सैन्य बलों के साथ मिलकर लड़ रहे करीब 200 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए

इलिनोइस की निराली देसिया और न्यूजर्सी की मानिनी पटेल को ‘मिस इंडिया यूएसए' प्रतियोगिता में प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्जीनिया की सपना मिश्रा और कनेक्टिकट की चिन्मयी अयाचित को ‘मिसेज इंडिया यूएसए' प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय उप विजेता घोषित किया गया। रोड आइलैंड की धृति पटेल और सोनाली शर्मा को किशोर वर्ग में प्रथम और द्वितीय उप विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की गईं जिनमें 25 राज्यों से 47 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!