Edited By Anu Malhotra,Updated: 03 Nov, 2024 09:18 AM
छठ पूजा पर दिल्ली सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषिणा की है। इस दिन, सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े श्रद्धा भाव से मनाई जाने वाली छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी 7 नवंबर को...
नेशनल डेस्क: छठ पूजा पर दिल्ली सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषिणा की है। इस दिन, सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े श्रद्धा भाव से मनाई जाने वाली छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। वहीं, दिल्ली में रह रहे लाखों प्रवासी नागरिकों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है, ताकि वे इस महापर्व को धूमधाम से मना सकें।
सरकार ने सोशल मीडिया साइट 'X' पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि छठ पूजा दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है, इसलिए 7 नवंबर को सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री आतिशी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह अवकाश इसलिए रखा गया है ताकि सभी लोग इस पावन पर्व को पूरे श्रद्धा भाव और खुशी के साथ मना सकें।
इस फैसले के बाद 7 नवंबर को दिल्ली के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस अवकाश का सुझाव दिया था, जिसे तुरंत मंजूरी मिल गई।