Edited By Utsav Singh,Updated: 28 Aug, 2024 03:27 PM
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक चौंकाने वाली घटना की सूचना आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार रात का है।
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक चौंकाने वाली घटना की सूचना आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार रात का है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार ने निहारिका टॉकिज क्षेत्र में चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना रामपुर बस्ती के निवासियों के साथ हुई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, और घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान शिव कुमार मिरी (35) और मनोज कुमार गिरी (37) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया और इस दौरान उसने कुछ अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी, जिनको मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है।