Edited By Rohini,Updated: 05 Jan, 2025 09:42 AM
छत्तीसगढ़ के दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है जबकि इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है। यह मुठभेड़ शनिवार शाम 6 बजे से चल रही है जब से पुलिस और...
नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है जबकि इस मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है। यह मुठभेड़ शनिवार शाम 6 बजे से चल रही है जब से पुलिस और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
मुठभेड़ में पुलिस ने बरामद किए हथियार
नक्सलियों को चार जिलों की पुलिस ने घेर रखा है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिले की संयुक्त पुलिस टीम इस ऑपरेशन में शामिल है। पुलिस को इलाके में नक्सलियों के जमावड़े की जानकारी मिली थी जिसके बाद 3 जनवरी से नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एके-47 और एसएलआर जैसे आटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं।
नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ जवान
बस्तर आईजी ने जानकारी दी कि मुठभेड़ में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हो गए हैं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार नक्सलियों को मार गिराया। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है और इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता की उम्मीद
इस मौके पर बस्तर आईजी ने बताया कि इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन की सफलता की संभावना है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही और नक्सली मारे जाएंगे। पुलिस इस अभियान में पूरी तरह से जुटी हुई है और इलाके में पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रही है।
नक्सल विरोधी अभियान का विस्तार
नक्सलियों के खिलाफ यह सर्च ऑपरेशन 3 जनवरी से चलाया जा रहा था। अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षा बलों का यह संयुक्त अभियान 4 जनवरी की शाम से तेज हुआ और दोनों ओर से फायरिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिलने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षा बलों की बहादुरी की सराहना की जा रही है वहीं यह भी दर्शाता है कि नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कार्रवाई और तेज हो चुकी है।