Edited By Parminder Kaur,Updated: 01 Dec, 2024 12:19 PM
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार ट्रक में घुस गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
नेशनल डेस्क. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-130) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार ट्रक में घुस गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह घटना 1 दिसंबर की सुबह 5 बजे के आसपास हुई। हादसा ग्राम गुमगा के पास अदानी गेस्ट हाउस के नजदीक हुआ, जो उदयपुर से कुछ किलोमीटर दूर है। जानकारी के अनुसार, रायपुर से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई। यह हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद पुलिस और बचावकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कार में फंसे शवों को निकालने की कोशिश की। शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। उदयपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ। इस संबंध में सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।