छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 10 लाख के 2 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

Edited By Utsav Singh,Updated: 02 Jul, 2024 06:54 PM

chhattisgarh two naxalites with a reward of rs 10 lakh surrendered

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली जब 10 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने समर्पण किया।

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता मिली जब 10 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने समर्पण किया। सुकमा जिलें में सक्रिय पांच-पांच लाख रुपये के इनामी महिला माओवादी सहित दो हाडर्कोर नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित महिला माओवादी लगभग 22-23 वर्ष एवं पुरूष माओवादी लगभग 14-15 वर्षों तक माओवादी संगठन में सक्रिय रहकर कई बड़ी-बड़ी माओवादी घटनाओं को अंजाम दिया था।

PunjabKesari

आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर आत्मसमर्पण किया
छत्तीसगढ़ शासन की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘नीयद नेल्ला नार' योजना से प्रभावित तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने, बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय कोंटा एरिया कमेटी की एक महिला सहित 2 माओवादी ने आत्म समर्पण किया।

PunjabKesari

नक्सलियों ने बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया
आत्म समर्पित नक्सली 5 लाख रुपये का इनामी सोड़ी गजेन्द्र उर्फ हड़मा (25) पिता स्व. हुंगा जो कोंटा एरिया कमेटी सदस्य, एररबोर सिविल ऑर्गनाईजेशन कमाण्डर निवासी वीराभट्टी थाना भेजी जिला सुकमा एवं महिला नक्सली 5 लाख रुपये इनामी सोड़ी मंजूला उर्फ मड़कम मंजूला (32) पति कमलेश पिता स्व. सोड़ी हुंगा (कोण्टा एरिया कमेटी सदस्या, पोलमपल्ली एलओएस कमाण्डर, सिविल ऑर्गनाईजेशन कमाण्डर, निवासी करीगुड़म थाना चिंतागुफा जिला सुकमा ने आज पुलिस के समक्ष आज आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों नक्सलियों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में कोंटा रेंज सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा व एएसपी नक्सल ऑप्स निखिल राखेचा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

PunjabKesari

नक्सलियों को सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी
माओवादियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला पुलिस बल, डीआरजी सुकमा एवं 50, 219 वाहिनी सीआरपीएफ के सूचना शाखा का विशेष योगदान था। वही नक्सली सुकमा जिले में कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि कोंटा एरिया कमेटी की एक महिला सहित 2 माओवादी ने आत्म समर्पण किया। दोनों आत्मसमर्पित माओवादी को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रुपये प्रदान किया गया। दोनों आत्मसमर्पित माओवादियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति' के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सल उग्रवादियों की संख्या बढ़कर 125 हो गई है। 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!