Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Nov, 2024 12:03 AM
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) ने 34,000 नौकरियों के सृजन के लिए 85,000 रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
नेशनल डेस्क : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को कहा कि राज्य निवेश संवर्धन बोर्ड (एसआईपीबी) ने 34,000 नौकरियों के सृजन के लिए 85,000 रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 नवंबर को आयोजित पहली एसआईपीबी बैठक में इन निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। नायडू ने कहा, ‘‘एसआईपीबी (बैठक) में 85,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश को मंजूरी दी गई, जिससे 34,000 नौकरियां पैदा होंगी।''