Edited By Archna Sethi,Updated: 30 Jan, 2023 04:52 PM
मुख्यमंत्री ने शेफाली वर्मा के परिवार का किया अभिनंदन
चंडीगढ़, 30 जनवरी - (अर्चना सेठी)अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के रोहतक स्थित आवास पर पहुंचकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने उनके परिजनों को मिठाई खिलाकर व पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 विश्वकप जीता है। इस ऐतिहासिक जीत पर बेटी शेफाली और पूरी क्रिकेट टीम पर प्रदेश व देश को गर्व है।मुख्यमंत्री ने इस युवा टीम को अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस मुलाकात के दौरान शेफाली वर्मा के दादा श्री संत लाल वर्मा व पिता संजीव वर्माने भी मुख्यमंत्री का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि शेफाली वर्मा के नेतृत्व में पहला महिला अंडर-19 टी20 क्रिकेट विश्वकप भारत के नाम हुआ है। हरियाणा की बेटी शैफाली वर्मा के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को हराकर विश्वकप जीता है। 29 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया।