Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Aug, 2024 07:16 PM
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोलकाता में आर जी कल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर राजनीति से बचना...
नेशनल डेस्क : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें कोलकाता में आर जी कल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर राजनीति से बचना चाहिए। यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक बैठक से इतर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शर्मा ने यह बात कही। ममता ने बुधवार और बृहस्पतिवार की दरमियानी रात उत्तरी कोलकाता के अस्पताल में हुई तोड़फोड़ के पीछे पश्चिम बंगाल की विपक्षी पार्टियों का हाथ होने का आरोप लगाया था।
शर्मा ने कहा, “कोलकाता में हुई घटना बेहद दुखद है और पश्चिम बंगाल तथा पूरे देश के लोग सदमे में हैं। ममता दीदी को इस मामले पर राजनीति करने से बचना चाहिए।'' शर्मा ने ममता के आरोपों पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “उन्हें (ममता को) इस बात का पता लगाने पर ध्यान देना चाहिए कि घटना के पीछे कौन था और जवाबदेही तय करनी चाहिए।” झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी शर्मा ने कहा, “अगर आप (ममता बनर्जी) इतनी दुखद घटना के बाद भी राजनीति करती हैं तो मेरा मानना है कि यह बहुत गलत है। ऐसे समय में दूसरों पर आरोप लगाना गलत है।”