मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूरी की PM मोदी की पहली गारंटी, छत्तीसगढ़ में बनेंगे गरीबों के 18 लाख घर

Edited By Yaspal,Updated: 14 Dec, 2023 09:41 PM

chief minister vishnu dev sai fulfilled pm modi s first guarantee

छत्तीसगढ़ में नई सरकार का गठन होने के बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख मकानों को बनाने की मंजूरी दी गई।

नेशनल डेस्कः छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली नवगठित भाजपा सरकार ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों के लिए 18 लाख घरों को मंजूरी दे दी है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की जनता से यह वादा किया था। राज्य सरकार ने आज दोपहर यहां मंत्रालय में मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में नई सरकार की पहली मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया। बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा मौजूद थे।

बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस साय ने कहा, ''मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 18,12,743 जरूरतमंद परिवारों को घर स्वीकृत करने और आवश्यक धनराशि प्रदान करने का निर्णय लिया है। हमने अपनी पहली कैबिनेट में यही फैसला लिया है।'' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार राज्य में इस योजना को लागू करने में विफल रही जिसके परिणामस्वरूप ये परिवार पक्के मकानों से वंचित रहे।

किसानों को मिलेगा बोनस
साय ने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस सरकार ने राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार अगले पांच वर्षों में चुनावी वादों को शत-प्रतिशत पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दो साल के लिए धान खरीद का बोनस, जो पिछली भाजपा सरकार (2013-2018) के दौरान लंबित था, किसानों को दिया जाएगा।

नक्सलवाद से निपटने के लिए उनके सरकार की नीति के बारे में पूछे जाने पर साय ने कहा, "15 सालों में (2003 से 2018 तक भाजपा सरकार का जिक्र करते हुए) हमने नक्सलवाद से दृढ़ता से निपटा है और भविष्य में भी हम इस खतरे के खिलाफ मजबूती से लड़ते रहेंगे।"

हमारे पास डबल इंजन की सरकार, तेजी से आगे बढ़ेगी-साय
आदिवासियों के कथित धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर वोट बैंक के लिए धर्म परिवर्तन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी सरकार इस बात का पता लगाएगी कि ऐसी गतिविधियों पर कैसे अंकुश लगाया जाए।

यह पूछे जाने पर कि उनकी सरकार राज्य में भाजपा के चुनाव पूर्व किए गए वादों को कैसे लागू करेगी, साय ने कहा, "अब हमारे पास ‘डबल इंजन' सरकार (केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार) है और यह तेजी से आगे बढ़ेगी।" पिछली भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार में हुए कथित घोटालों के मामलों में कार्रवाई के भाजपा के वादे पर साय ने कहा कि वे घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करेंगे। संवाददाता सम्मेलन में साव के साथ शर्मा भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!