Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Feb, 2025 12:52 PM
यूपी के सहारनपुर में 29 जनवरी को एक दुखद घटना घटी, जिसमें 15 साल के किशोर तुषार धमीजा की जान चली गई। तुषार अपनी छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी एक पतंग बिजली के तार में फंस गई। तुषार ने पतंग को निकालने के लिए चाइनीज मांझे से उसे खींचने की कोशिश की,...
नई दिल्ली: यूपी के सहारनपुर में 29 जनवरी को एक दुखद घटना घटी, जिसमें 15 साल के किशोर तुषार धमीजा की जान चली गई। तुषार अपनी छत पर पतंग उड़ा रहा था, तभी एक पतंग बिजली के तार में फंस गई। तुषार ने पतंग को निकालने के लिए चाइनीज मांझे से उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उसने मांझा पकड़ा, उसे करंट लग गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी कपड़ों में आग लग गई।
दो दिन के इलाज के बाद तोड़ा दम
परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर किया। इसके बाद उसे ऋषिकेश के एम्स भेजा गया, लेकिन दो दिन तक इलाज के बावजूद 1 फरवरी को तुषार ने दम तोड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें तुषार झुलसा हुआ दिखाई दे रहा है। परिवार के लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं और तुषार के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि चाइनीज मांझे पर सरकार ने बैन लगा रखा है, लेकिन फिर भी यह खुलेआम बिकता है। पुलिस प्रशासन इस पर सख्त कार्रवाई कर रहा है, फिर भी लोग इसे चोरी-छिपे बेचते हैं। इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पिछले साल बसंत पंचमी के दौरान भी सहारनपुर में चाइनीज मांझे के कारण एक बाइक सवार की गर्दन कट गई थी और उसकी मौत हो गई थी। यह घटना इस बात को और साबित करती है कि चाइनीज मांझे का उपयोग कितना खतरनाक साबित हो सकता है।