घर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज पर लगाया हुआ इतना भयानक ब्लास्ट, चार बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 Aug, 2024 02:15 PM

children died house fire northern serbia electric scooter being charged

उत्तरी सर्बिया के नोवी साद शहर में आज शुक्रवार तड़के एक घर में आग लगने से चार बच्चों समेत छह लोगों की जान चली गई। गृह मंत्री इविका डेसिक के अनुसार, आग लगने की यह घटना तड़के करीब तीन बजे की है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग की वजह चार्ज हो...

नेशनल डेस्क: उत्तरी सर्बिया के नोवी साद शहर में आज शुक्रवार तड़के एक घर में आग लगने से चार बच्चों समेत छह लोगों की जान चली गई। गृह मंत्री इविका डेसिक के अनुसार, आग लगने की यह घटना तड़के करीब तीन बजे की है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग की वजह चार्ज हो रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।

अग्निशमन कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई थी कि कई लोगों को बचाया नहीं जा सका। यह घटना बेहद दर्दनाक है और इससे इलाके में गहरा शोक फैल गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

वहीं इस मामले पर गृह मंत्री इविका डेसिक ने बताया कि आग लगने की यह घटना राजधानी बेलग्राद से करीब 90 किलोमीटर उत्तर में नोवी साद में तड़के करीब तीन बजे की है. डेसिक ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि आग की वजह चार्ज हो रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।

इस तरह की घटनाएं इलेक्ट्रिक स्कूटर और अन्य बैटरी चालित उपकरणों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाती हैं, क्योंकि आग लगने की घटनाएं अक्सर चार्जिंग के दौरान होती हैं। इस मामले में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में आई किसी खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।  


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!