कश्मीर में शुरू हुई चिल्लई कला, नए साल में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Dec, 2024 04:27 PM

chillai kala has started in kashmir there may be severe cold in the new year

नए साल का स्वागत करने के लिए सर्दी का मौसम भी अपने पूरे रंग में आ गया है। कश्मीर में शनिवार से 40 दिनों तक चलने वाली कड़ाके की सर्दी की अवधि "चिल्लई कला" शुरू हो गई है। इस दौरान कश्मीर में बर्फबारी के साथ कड़ा ठंडा मौसम होगा, जिससे न केवल कश्मीर...

नेशनल डेस्क. नए साल का स्वागत करने के लिए सर्दी का मौसम भी अपने पूरे रंग में आ गया है। कश्मीर में शनिवार से 40 दिनों तक चलने वाली कड़ाके की सर्दी की अवधि "चिल्लई कला" शुरू हो गई है। इस दौरान कश्मीर में बर्फबारी के साथ कड़ा ठंडा मौसम होगा, जिससे न केवल कश्मीर बल्कि उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में भी सर्दी का असर बढ़ सकता है। नए साल के जश्न के लिए छुट्टियों पर जाने वाले लोगों को मौसम के अनुसार तैयारी करनी होगी। हालांकि, इस बार क्रिसमस के दौरान हिमालय में कम बर्फबारी होने का अनुमान है और बर्फबारी का आनंद दिसंबर के अंत तक ही लिया जा सकेगा।

मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और लद्दाख में 22 से 24 दिसंबर तक हल्की बर्फबारी हो सकती है। इन इलाकों में 27 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर की सुबह तक भारी बर्फबारी का अनुमान है। इसके अलावा कई इलाकों में हल्की बर्फबारी के साथ बारिश भी हो सकती है।

ठंडी हवाओं और कोहरे का असर

हिमाचल प्रदेश, जम्मू, पंजाब, कच्छ और सौराष्ट्र में 24 दिसंबर तक ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 21 दिसंबर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जम्मू, कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अब भी ठंडी हवाओं का दौर जारी है। दिल्ली, पंजाब, असम और मेघालय जैसे राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है, जो 25 दिसंबर तक जारी रह सकता है।

इस मौसम को देखते हुए लोग छुट्टियों के लिए पहाड़ी इलाकों में जाने की योजना बना रहे हैं। उन्हें ठंड और बर्फबारी के हिसाब से अपनी यात्रा की योजना बनानी होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!
News Hub