Edited By Parveen Kumar,Updated: 15 Mar, 2025 06:10 PM

ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम में 17 से 26 मार्च तक इंडियन इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
नेशनल डेस्क : ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम में 17 से 26 मार्च तक इंडियन इंटरनेशनल सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप और साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत समेत 25 देशों के 250 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। खास बात यह है कि इस दौरान भारत और चीन के खिलाड़ी भी आमने-सामने होंगे।
भारत में बढ़ रहा सॉफ्ट टेनिस का क्रेज
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए कहा कि भारत में सॉफ्ट टेनिस तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लाखों खिलाड़ी इस खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं और यह प्रतियोगिता उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगी।
खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर मौका
भाजपा प्रवक्ता और यूपी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य राकेश त्रिपाठी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल नीति के कारण भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टीमों के साथ अपने देश में ही खेलने का मौका मिल रहा है। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करेगा।
खिलाड़ियों की सुविधा और सुरक्षा का खास ध्यान
यूपी सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक और दादरी के विधायक तेजपाल नागर ने बताया कि सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने की विशेष व्यवस्था की गई है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की मदद से स्टेडियम में सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं। इसके अलावा, सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
इन देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, कोरिया, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, हंगरी, पोलैंड, मंगोलिया, जर्मनी, ब्राजील, मलेशिया, मकाऊ, न्यूजीलैंड, ताइवान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और मालदीव जैसे 25 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हालांकि, मैचों का शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।