mahakumb

चीनी ऐप की हुई भारत वापसी, ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 11 Feb, 2025 03:04 PM

chinese apps return to india great news for online shoppers

पिछले कुछ सालों से भारत में शॉपिंग करने वाले फैशन प्रेमियों के बीच एक नाम बहुत चर्चित था – Shein। हालांकि 2020 में गलवान घाटी विवाद के बाद सरकार ने चीन के कई ऐप्स को बैन कर दिया था, जिनमें Shein भी शामिल था। इसके बाद भारत में Shein की वापसी की कोई...

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ सालों से भारत में शॉपिंग करने वाले फैशन प्रेमियों के बीच एक नाम बहुत चर्चित था – Shein। हालांकि 2020 में गलवान घाटी विवाद के बाद सरकार ने चीन के कई ऐप्स को बैन कर दिया था, जिनमें Shein भी शामिल था। इसके बाद भारत में Shein की वापसी की कोई संभावना नहीं दिख रही थी। लेकिन अब एक बार फिर से Shein ने भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, और यह सब हुआ रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी के बाद। Shein का नाम हमेशा से फैशन शॉपिंग के शौकिनों में रहा है। खासकर महिलाओं के बीच इसके कपड़े, एक्सेसरीज़ और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स बहुत पसंद किए जाते थे। लेकिन बैन के बाद, भारत में Meesho और Myntra जैसे ऐप्स को फायदा हुआ था। अब जब Shein ने भारत में वापसी की है, तो इन ऐप्स के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है। Shein का कहना है कि वह अब ज्यादा सस्ती कीमतों में फैशन वियर उपलब्ध कराएगा, जिससे भारतीय उपभोक्ताओं को अच्छा विकल्प मिलेगा।

Shein की वापसी के साथ क्या बदला है?
Shein ने रिलायंस रिटेल के साथ समझौता कर अब आज़ियो नामक प्लेटफॉर्म पर अपनी टेस्टिंग और कैटलॉगिंग शुरू कर दी है। अब Shein के कपड़े Apple App Store और Google Play Store पर उपलब्ध हैं, जो iPhone और Android यूजर्स दोनों के लिए है। इस ऐप को लॉन्च किए कुछ ही दिनों में लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है, और यह दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू में सेवा दे रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह पूरे देश में उपलब्ध होगा।

क्या आपको Shein पर खरीदारी करनी चाहिए?
Shein की वापसी से भारत के फैशन शॉपर्स को एक और शानदार विकल्प मिलेगा। Shein अपने लेटेस्ट ट्रेंड्स और सस्ती कीमतों के लिए लोकप्रिय है, और यह प्लेटफॉर्म अपनी वेबसाइट पर 199 रुपये जैसी कम कीमत में फैशन वियर प्रदान करता है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के शौकिन हैं, तो Shein की वापसी आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।

Shein की ग्लोबल सफलता
Shein का नाम केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक प्रमुख फैशन ब्रांड के रूप में स्थापित है। दुनिया के 170 से अधिक देशों में Shein का व्यापार है। इसने लाखों यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित किया है, और भारत में एक बार फिर से यह अपनी सेवाओं के साथ लोगों के बीच लोकप्रिय हो सकता है।

Shein के भारत में फिर से आ जाने से क्या होगा?
Shein के आने से Meesho और Myntra जैसे प्लेटफार्म्स को चुनौती मिलेगी, जो अब तक भारतीय बाजार में हावी थे। लेकिन Shein के पास एक बहुत बड़ा ग्लोबल नेटवर्क और सस्ते फैशन उत्पाद हैं, जो इसे फिर से एक सफल ब्रांड बना सकते हैं।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!