नेपाल छाप रहा भारत विरोधी मानचित्र वाले 100 रुपए के नोट, ठेका चीनी कंपनी को दिया

Edited By Tanuja,Updated: 31 Oct, 2024 04:00 PM

chinese company wins contract to print nepal s new notes

नेपाल (Nepal) के केन्द्रीय बैंक ‘नेपाल राष्ट्र बैंक' Nepal Rastra Bank (NRB) ने देश के  विवादित  व संशोधित राजनीतिक मानचित्र वाले 100 रुपए...

Kathmandu: नेपाल (Nepal) के केन्द्रीय बैंक ‘नेपाल राष्ट्र बैंक' Nepal Rastra Bank (NRB) ने देश के  विवादित  व संशोधित राजनीतिक मानचित्र वाले 100 रुपए के नए नोट छापने का ठेका एक चीनी कंपनी को दिया है। नेपाल के मंत्रिमंडल ने 100 रुपए के नोट के डिजाइन में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इसमें रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण तीन क्षेत्रों लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी को नेपाल का हिस्सा बताया गया है। नए राजनीतिक मानचित्र को 18 जून, 2020 को नेपाली संविधान में संशोधन कर मंजूरी दी गई थी जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को देश के हिस्से के तौर पर दिखाया गया है।


ये भी पढ़ेंः- चीन ने अपने नागरिकों की मौत को लेकर फिर पाकिस्तान सरकार को दी कड़ी चेतावनी

भारत ने पहले ही नेपाल द्वारा किए गए क्षेत्रीय दावे को ‘‘कृत्रिम विस्तार''करार दिया और ‘अस्थिर' करने वाला बताया है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि पश्चिमी नेपाल की सीमा पर स्थित लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा उसका हिस्सा है। अंग्रेजी अखबार ‘रिपब्लिका' के मुताबिक प्रतिस्पर्धी वैश्विक निविदा प्रक्रिया के बाद ‘चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन' को यह ठेका दिया गया है। खबर के मुताबिक केंद्रीय बैंक ने कंपनी से 100-100 रुपये के 30 करोड़ नोट की डिजाइनिंग, मुद्रण, आपूर्ति और वितरण का अनुरोध किया है, जिसकी अनुमानित मुद्रण लागत लगभग 89.9 लाख अमेरिकी डॉलर है। नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रवक्ता से हालांकि इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!