Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Jun, 2021 10:59 AM

केंद्र सरकार ने देश के प्रमुख covid-19 टीका निर्माताओं में से एक भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा का जिम्मा CISF कमांडो को सौंपा गया है। आज से CISF कमांडो के 64 जवान भारत बायोटेक प्लांट की सुरक्षा संभालेंगे। तेलंगाना की...
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने देश के प्रमुख covid-19 टीका निर्माताओं में से एक भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के हैदराबाद परिसर की सुरक्षा का जिम्मा CISF कमांडो को सौंपा गया है। आज से CISF कमांडो के 64 जवान भारत बायोटेक प्लांट की सुरक्षा संभालेंगे। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शमीरपेट क्षेत्र में जीनोम वैली स्थित कंपनी के पंजीकृत कार्यालय और संयंत्र की सुरक्षा अर्धसैनिक बल CISF के 64 सशस्त्र कर्मियों की एक टीम द्वारा किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में इस परिसर की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को तैनात करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद बल ने सर्वेक्षण किया।
एक अधिकारी ने कहा कि जब देश की चिकित्सा और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात आती है तो यह एक महत्वपूर्ण संगठन है और इसे स्पष्ट रूप से विभिन्न विरोधी तत्वों से आतंकवादी खतरा है। CISF के उप महानिरीक्षक और मुख्य प्रवक्ता अनिल पांडेय ने बताया कि बल को 14 जून को वहां की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। भारत बायोटेक covid-19 रोधी कोवैक्सीन टीके तैयार करती है।

साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के बाद CISF को सार्वजनिक महत्व के निजी प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मुहैया कराने की अनुमति दी गई थी। CISF पुणे और मैसूर में इंफोसिस के परिसरों के अलावा नवी मुंबई में रिलायंस आईटी पार्क और उत्तराखंड के हरिद्वार में योग गुरु रामदेव के पतंजलि परिसर सहित देश भर में लगभग 10 ऐसी इकाइयों की सुरक्षा करता है।
